लुधियाना में भारी बारिश के चलते गिरी दीवार, आसपास के घरों में आई दरारें

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आज सुबह हुई भारी बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन बारिश के चलते प्रकाश नगर में एक घर की दीवार गिर गई है। बताया जा रहा है कि मोहल्ले में एक हॉस्पिटल की बेसमेंट बन रही थी। जिस कारण नजदीक की एक इमारत की दीवार गिर गई, जिसके साथ कुछ घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। हालांकि गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, वरना दीवार गिरने के कारण एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

वहीं दीवार गिरने के बाद लोगों द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाया गया। जिसके बाद जेसीबी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मलबा हटाया। इस मामले में इलाका विधायक गुरप्रीत गोगी ने मामला की जांच करवाने की बात कही। कहा जा रहा है कि इस दीवार के गिरने के चलते आसपास के कई घरों में भी दरारें आई हैं।

Related posts

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जून माह में वसूला 2.40 करोड़ रूपये का राजस्व

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, जानें अपने शहर का आज का तापमान

पठानकोट: तकनीकी खराबी के चलते खेतों में उतारा गया एयरफोर्स का अपाचे हेलिकॉप्टर, पायलट सुरक्षित