
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का मतदान जारी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): Voting for the election of District Bar Association continues : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का मतदान नियमानुसार प्रात काल से जारी है एवं सभी सदस्य गण मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान में 2500 से अधिक एडवोकेट सदस्यों ने हिस्सा लेना है एवं गणना के बाद आज ही चयन होगा।