APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स में मनाया गया ‘Voters Day’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (लुधियाना/एजुकेशन)

जालंधर: शहर का एपीजे कॉलेज अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सत्यपाॅल एवं एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया के निर्देशन में जहां एक तरफ विद्यार्थियों को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक, एवं सामाजिक विकास में अपना सहयोग देता है। वहीं साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियां से भी उनको अवगत करवाता रहता है। ‘नेशनल वोटर्स डे’ के अवसर पर एपीजे कॉलेज में वोटर्स डे मनाया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों को इस अवसर पर शपथ दिलाई गई कि वे ‘चुनाव के समय अपने वोट के अधिकार का ईमानदारी से प्रयोग करेंगे ताकि सही प्रतिनिधित्व को वे लोकसभा में भेज सके और देश के विकास में अपना योगदान दे सके।’

इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि चुनाव में एक वोट का भी अपना महत्व होता है कभी-कभी एक वोट के आधार पर ही कोई ईमानदार प्रतिनिधि जीत जाता है और जनकल्याण हेतु अपना योगदान दे पाता है। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश के नवनिर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है और कॉलेज वह मंच होता है जहां पर विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सही जानकारी मिलती है। वोटर्स डे मनाने का हमारा उद्देश्य ही यही था ताकि हमारे छात्र वोट के महत्व को समझते हुए आगामी चुनाव में अपने वोट के अधिकार का उपयुक्त प्रयोग कर सकें।

Related posts

PCMSD कॉलेजिएट स्कूल में मेंटल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज द्वारा विश्व एड्स दिवस 2025 पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

HMV के फैकल्टी सदस्य ने 9वें इंटरनेशनल सिंपोजियम ऑन बायोइन्फॉर्मेटिक्स में मुख्य वक्ता के रूप में लिया भाग