
रिश्वत के केस में विजिलेंस के हत्थे चढ़े कराधान विभाग के दो अधिकारी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (लुधियाना न्यूज़ ) : Vigilance nabs two officials of taxation department in bribery case : पंजाब सतर्कता ब्यूरो (वीबी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के दौरान गुरुवार को आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ) संदीप सिंह और आबकारी एवं कराधान निरीक्षक विशाल शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 5,00,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करना। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग लुधियाना के जीएसटी विंग में तैनात आरोपी को लुधियाना के सराभा नगर निवासी रविंदर कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त आबकारी अधिकारी रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। विभाग द्वारा कराए गए सर्वे के दौरान उनकी फर्म पर लगाया गया जुर्माना बट्टे खाते में डालने के एवज में 15 लाख रु. की मांग की लेकिन सौदा 12 लाख रु. में तय हुआ। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद, वीबी टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपी आबकारी अधिकारियों को रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।