विजीलैंस ने रिश्वत केस में भगौड़े मुलजि़म गिरदावार को किया काबू - News 360 Broadcast
विजीलैंस ने रिश्वत केस में भगौड़े मुलजि़म गिरदावार को किया काबू

विजीलैंस ने रिश्वत केस में भगौड़े मुलजि़म गिरदावार को किया काबू

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Vigilance nabs absconding accused Girdawar in bribery case : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान रिश्वत के एक केस में पिछले दो महीनों से भगौड़े चले आ रहे गिरदावार तेजिन्दर सिंह गोल्डी, राजस्व सर्कल ऊची बस्सी, दसूहा को आज गिरफ़्तार कर लिया है। इस रिश्वत के आरोप के मामले में होशियारपुर जि़ले के दसूहा में तैनात एक राजस्व पटवारी लखबीर सिंह को पहले ही ब्यूरो द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया जा चुका है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को जुगराज सिंह निवासी गाँव उस्मान शहीद, तहसील दसूहा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया था। इस केस में गिरदावार तेजिन्दर सिंह गोल्डी को भी पटवारी के साथ मिली-भगत करने के लिए नामज़द किया गया था, जो शिकायतकर्ता की कृषि योग्य ज़मीन का वितरण करने में देरी कर रहा था।

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया था कि उक्त पटवारी और गिरदावार उसकी पारिवारिक कृषि वाली ज़मीन की बाँट और निशानदेही करने के लिए 10,000 रुपए की रिश्वत की माँग कर रहे थे। उसकी शिकायत की पड़ताल करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पटवारी को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया था। इस सम्बन्धी दोनों मुलजि़मों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पहले ही मुकदमा दर्ज है, जिस संबंधी अगली कार्रवाई की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)