विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया भगोड़ा मैनेजर, बैंक के साथ की थी लाखों की हेराफेरी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

कपूरथला: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपूरथला के गांव भाणोलंगा में स्थित पंजाब ग्रामीण बैंक की शाखा में 34,92,299 रुपये की हेराफेरी करने वाले पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। उक्त दोषी प्रमोद कुमार जिला बीकानेर राजस्थान के गांव कुंडलका रहने वाला है, जो साल 2022 से फरार चल रहा था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (2) और आईपीसी की धारा 409 के तहत थाना सदर जिला कपूरथला में दर्ज मुकदमा नंबर 58 दिनांक 30/05/2022 में उक्त दोषी प्रमोद कुमार, पूर्व मैनेजर, वांछित था। इस मैनेजर पर पंजाब ग्रामीण बैंक गांव भाणोलंगा में अपनी नियुक्ति के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी शाखा में तैनात क्लर्क जगदीश सिंह और क्लर्क रजनी बाला के बैंक में उपयोग किए जाने वाले यूजर आई-डी और पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए अपने ही बैंक के अलग-अलग कुल 12 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में विभिन्न तारीखों को 26 ट्रांजैक्शनों के माध्यम से कुल 34,92,299 रुपये हेराफेरी से निकाल कर धोखाधड़ी की।

जिसके बाद आरोपी ने फिर इस राशि से 8,16,023 रुपये विभिन्न 05 खाता धारकों के विभिन्न बैंक खातों में वापस जमा करवाकर जांच के दौरान उसके खिलाफ आरोप साबित होने पर उक्त मुकदमा दर्ज किया गया था और यह मुकदमा विजिलेंस ब्यूरो को स्थानांतरित कर दिया गया था। उक्त दोषी प्रमोद कुमार का खुफिया स्रोतों से पता लगाकर उसे उसके पैतृक गांव कुंडल, जिला बीकानेर, राजस्थान से विजिलेंस ब्यूरो टीम, कपूरथला द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मुकदमे की अभी और पड़ताल की जा रही है।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स में ‘धरोहर’ वार्षिकोत्सव संपन्न: मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने Tech-CT AI बेस्ड टेक्निकल फेस्ट में पाया पहला स्थान

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं