हजारों की रिश्वत के आरोप में विजिलेंस के हत्थे चढ़ा पटवारी - News 360 Broadcast
हजारों की रिश्वत के आरोप में विजिलेंस के हत्थे चढ़ा पटवारी

हजारों की रिश्वत के आरोप में विजिलेंस के हत्थे चढ़ा पटवारी

Listen to this article

पंजाब:Vigilance arrested Patwari on the charge of bribe of thousands: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) की टीम द्वारा चलाए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान राजस्व हलका नवांशहर एसबीएस जिले में तैनात राजस्व पटवारी प्रेम कुमार को 24,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी अमरजीत सिंह निवासी करनाना तहसील बंगा ने इस पटवारी पर आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी ने उससे उसके पिता और चाचा की जमीन का नामांतरण कराने की एवज में किस्तों में 24 हजार रुपए की रिश्वत ली है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल पर पटवारी और उसकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की है, जिसमें आरोपी पटवारी उससे रिश्वत की मांग कर रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि जालंधर रेंज की वीबी यूनिट ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच की है और रिश्वत की रकम मांगने और स्वीकार करने के लिए दोषी पाए जाने के बाद उपरोक्त पटवारी के खिलाफ वीबी पुलिस स्टेशन जालंधर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)