
ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल मामले में आया नया मोड़, पैसे देने वाले शख्स ने खुद कही ये बात
जालंधर: जिला जालंधर के भार्गो कैंप थाने में तैनात एएसआई गोपाल सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था। अब इस मामले में एक नया मोड आया है, दरअसल पैसे देने वाले शख्स ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वीडियो में वह रिश्वत नहीं बल्कि उधार लिए पैसे वापिस कर रहा था।
जानकारी मुताबिक एएसआई गोपाल सिंह को पैसे देने वाला शख्स अश्विनी पुत्र बंदा राम निवासी भार्गो कैंप ने कहा कि उसके खिलाफ भार्गो कैंप थाने में जुए का मामला दर्ज किया गया था। जिस पर अदालत ने उस पर जुर्माना लगाया और उस समय उसके पास पैसे नहीं थे तो उसने एएसआई गोपाल सिंह से 1000 रुपए उधार लिए, जिसे अदालत में जमा कर दिया। देर शाम उसने पैसे लौटाने के लिए एएसआई गोपाल सिंह को अपने पास बुलाया।
अश्विनी का कहना है कि पैसे लौटाने के दौरान उसके बच्चों ने मोबाइल से गलती से उनका वीडियो बना लिया, जिसका उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं लगा। कुछ दिन पहले किसान अनजान शख्स को बच्चों ने यह वीडियो दिखाया औऱ उसने इस वीडियो को अपने फोन से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अश्विनी का कहना है कि उसने एएसआई को कोई रिश्वत नहीं दी है। भार्गो कैंप थाना के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि गहन जांच काफी गहराई के साथ करने के बाद उन्होंने पैसे देने वाले खुद बातचीत की और पूरा मामला साफ हो गया।