सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

सच्चे नागरिक बनें और अपना वोट डालें: अनिल चोपड़ा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर समाज को मतदान करने के लिए जागरूक किया। यह रैली स्कूल और कॉलेजों के निदेशकों/प्रधानाचार्यों एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों की देखरेख में निकाली गई। यह विचार ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दिया। खास बात यह थी कि सभी ब्रांचों ने एक समूह चर्चा का आयोजन किया और पोस्टर भी बनाए तथा वोट पर कुछ नारे भी लिखे।

इस रैली में नारे थे: बदलाव के लिए वोट करें, सच्चे नागरिक बनें और अपना वोट डालें, भारत के लिए वोट करें आदि। इस चर्चा में उन्होंने उन उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की, जिन्हें वे अपने भावी नेता के रूप में देखते हैं और जिससे देश भी तरक्की की राह पर चल पाए। सभी स्कूल और कॉलेजों की इस पहल पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी स्टाफ सदस्यों की सराहना की और उन्हें 1 जून को वोट डालने को कहा ।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

DAV कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन