DAV कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब की ओर से प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को पर्यावरण के रखरखाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि पर्यावरण मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए इसे बनाए रखना हर इंसान की अनिवार्य जिम्मेदारी है। एनएसएस समन्वयक डॉ. साहिब सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आज के युग में पर्यावरण को बनाए रखना बहुत जरूरी है, यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो मानव जीवन भी स्वस्थ रहेगा।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने कॉलेज में पौधारोपण किया तथा पूर्व में लगाए गए पौधों की साफ-सफाई की। स्वयंसेवकों ने इस पूरे सप्ताह को पूरी निष्ठा से पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित करने की शपथ ली और इसकी शुरुआत कॉलेज परिसर से की। एनसीसी के सीटीओ डॉ. सुनील ठाकुर ने कहा कि पौधारोपण और पौधों का पालन-पोषण करना बड़ी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने पर्यावरण के रख-रखाव को लेकर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. राहुल सेखड़ी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

DAV कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन