
लतीफपूरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ) : Union Minister Somprakash reached Latifpura: लतीफपुरा में अपने घरों के लिए जद्दोजहद कर रहे लोगों से मिलने दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ होशियारपुर से सांसद केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश पहुंचे हैं। उन्होंने यहां के निवासियों की तकलीफ सुनी है एवं सरकार तक पहुंचाने का वादा किया।
बता दे कि लतीफपुरा में केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा जालंधर से पूर्व मेयर राकेश राठौर, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी, कैंट से भाजपा के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और जालंधर भाजपा शहरी के प्रधान सुशील शर्मा के साथ अन्य भाजपा नेता भी थे।