
Punjab: अमृतसर के खालसा कॉलेज के बाहर 2 गुटों में हिंसक झड़प, चली गोलियां
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खालसा कॉलेज फॉर वूमेन के बाहर छात्रों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं।
जानकारी के अनुसार छात्रों के 2 गुटों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में 2 युवकों को गोली लग गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जांच के बाद इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने बताया कि यह झगड़ा किसी लड़की की वजह से होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।