DAV में लगाई गई दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी - News 360 Broadcast
DAV में लगाई गई दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी

DAV में लगाई गई दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)Two day book exhibition organized in DAV: जालंधर के डीएवी कॉलेज में बुक फ्रेंड्स क्लब द्वारा दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, पुस्तकालय के प्रमुख प्रो.नवीन सैनी व बुक बडीज की प्रभारी प्रो. श्वेता द्वारा किया किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुस्तकालय में उपलब्ध संग्रह से परिचित कराना और छात्रों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी के पहले दिन 2,000 से अधिक किताबें प्रदर्शित की गई। कॉलेज के विभिन्न विभागों के फैकल्टी और छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति में सकारात्मक सोच पैदा करती हैं, जिसका कोई विकल्प नहीं है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत पाठ्यक्रम में काफी परिवर्तन किए गए हैं और इस दृष्टि से यह पुस्तक प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों से धीरे-धीरे किताबें पढ़ने की आदत छूटती जा रही है, किताब सामने होगी तो पढ़ने में उनकी रुचि बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर ई-स्रोतों में वह आकर्षण नहीं है, जो किताबों में है।

पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. नवीन सैनी ने कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी नियमित गतिविधियों में शामिल है। किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। हमारे पास कई प्रकाशक पंजीकृत हैं और हमारे पुस्तक मेले में आज लगभग दो हजार पुस्तकें रखी गई हैं और इस पुस्तक मेले से छात्रों को बहुत लाभ
होगा। पहले दिन प्रदर्शनी को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया। फैकल्टी के साथ-साथ छात्रों से भी कई सुझाव दिए और कई किताबें भी खरीदीं।

इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल प्रो.अर्चना ओबेरॉय, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. मनु सूद, डॉ. राज कुमार, प्रो. सोनिका, डॉ. संजीव धवन, डॉ. नवीन सूद, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. कोमल अरोड़ा, प्रो. संदीपना शर्मा, प्रो. अशोक कपूर, डॉ. सुरेश खुराना, अरुण पराशर, नरेंद्र पाल, सुरिंदर कौर आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)