
दुनिया को अलविदा कह गए TV सीरियल अनुपमा फेम एक्टर नितेश, कार्डियक अरेस्ट बनी वजह
NEWS360BROADCAST
मुंबई: TV serial Anupama fame actor Nitesh said goodbye to the world, cardiac arrest became the reason: टीवी इंडस्ट्री से आज 2 दुःख भरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बेहद नुक्सान भरा रहा, क्योंकि उन्होंने अपने दो स्टार खो दिए। बता दें कि फेमस टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का शव नासिक के एक होटल में पाया गया। बताया गया है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। यह जानकारी शो के राइटर सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उनकी अचानक हुई इस मौत से उनके चाहने वाले सभी सदमें में हैं।
राइटर सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि 23 मई को रात करीब 1 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उम्र में नितेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। शव को नासिक से कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं होटल वालों से पूछताछ की गई है। करीबियों ने बताया कि नितेश अक्सर कहानी लिखने के लिए यहां आते थे।
उधर, दुसरी बुरी खबर यह है कि साराभाई वर्सेस साराभाई सीजन-2 का पार्ट रही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का बीती रात एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस बात की जानकारी साराभाई वर्सेस साराभाई के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी।
इस टीवी एक्ट्रेस की मौत की जानकारी देते हुए सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए उन्हें मुंबई लाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 साल की वैभवी अपने मंगेतर के साथ कहीं जा रही थीं, तभी उनकी उनकी कार एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई।