
ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया 2.11 लाख का योगदान
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(शिमला)Truck Operators Union contributed Rs 2.11 lakh to the Chief Minister’s Relief Fund: हिमांचल में ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन रोहड़ू जिला शिमला के अध्यक्ष बलबीर बांशटू ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.11 लाख रुपये की राशि का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए कार्य के लिए अध्यक्ष बलबीर बांशटू का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के योगदान से संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल (सेवानिवृत्त) कुलदीप सिंह बांशटू भी उपस्थित थे।