
सुजानपुर में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, लगी आग, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान
NEWS360BROADCAST
हिमाचल/सुजानपुर:Truck filled with gas cylinders overturned in Sujanpur, caught fire, villagers saved driver’s life:हिमाचल के जिला हमीरपुर के तहत आते सुजानपुर के जंगल बेरी में आज सुबह एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। जिसके बाद ट्रक में गैस से भरे सिलेंडरों में आग लग गई, जिसमें से थोड़ी-देर बाद सिलेंडर फटने के धमाके होते रहे। वहीं धमाकों की आवाजें सुन ग्रामीण घटना स्थल पर इकठ्ठा हुए और उन्होने कटी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकला।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सिलेंडरों से भरा यह ट्रक सुजानपुर से संधोल की तरफ जा रहा था कि अचानक जंगल बेरी के पास पलट गया। ट्रक के पलटने से पास में लगा बिजली का खंबा भी टूट गया और उसमें करंट आने लग पड़ा। ट्रक पलटने से गैस से भरे सिलेंडरों में भी आग लग गई, जिसके बाद एक-एक करके सारे सिलेंडर फटने लग गए। जिसके बाद पूरे इलाके में डर का माहौल था।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसके बाद दोनों तरफ से रोड को ब्लॉक कर दिया गया। जिसके बाद टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ गोपाल भाटिया ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने बिजली की सप्लाई बंद करवा दी थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।