APJ कॉलेज में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को विभिन्न गतिविधियों द्वारा किया गया नमन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के NSS विंग एवं डिपार्मेंट आफ सोशल साइंसेज द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी-दिवस पर विद्यार्थियों को उनकी जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित करवाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की युवा-पीढ़ी को अपने देश के लिए कुर्बानी देने वाले महान देशमक्तों की जानकारी देने के लिए यह गतिविधियां आवश्यक हो जाती हैं ताकि आज के नौजवान समझ सके कि यह आजादी हमें कितने बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है और इसका संरक्षण हमने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए किस तरह से करना है।

इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर आधारित पोस्टर्स बनाए। संदीप एवं दीक्षा ने शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन की विभिन्न उपलब्धियां से विद्यार्थियों को परिचित करवाया एवं गुरसिमरन ने कविता पढ़ते हुए भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। डॉ ढींगरा ने इन गतिविधियों का आयोजन करने के लिए एनएसएस विंग की डीन एवं डिपार्मेंट आफ सोशल साइंसेज की टीचर्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते रहे ताकि विद्यार्थियों को संवेदनशील एवं अपना दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन