HMV में वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण कॉम्पिटिशन (एनएसपीसी) 2025 के अन्तर्गत एक पेड़ मां के नाम गतिविधि का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने डॉ. नवरूप कौर डीन यूथ वैलफेयर, डॉ. अंजना भाटिया डीन इनोवेशन एंड रिसर्च क साथ वृक्षारोपण किया। एनएसएस वालंटियर्स व एनसीसी के कैडेटों ने पौधे लगाए व वातावरण को हरा-भरा रखने का उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लिया।

वहीं प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को धरती मां के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए प्रत्येक छात्रा को कम से कम एक पेड़ लगाने की बात की। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर पवन कुमारी ने बताया कि यह पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट फोरेसट एंड क्लाइमेट चेंज के अंतर्गत आयोजित की जा रही है तथा आने वाले दिनों में पर्यावरण की रक्षा-सुरक्षा-संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू, डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु, डॉ. संदीप भी उपस्थित थे।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार