आज से पंजाब में ट्रेवल करना हुआ महंगा, जानिए पहले के मुकाबले कितना बड़ा टोल टैक्स - News 360 Broadcast
आज से पंजाब में ट्रेवल करना हुआ महंगा, जानिए पहले के मुकाबले कितना बड़ा टोल टैक्स

आज से पंजाब में ट्रेवल करना हुआ महंगा, जानिए पहले के मुकाबले कितना बड़ा टोल टैक्स

Listen to this article

NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE     
                                        DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST

पंजाब: Traveling in Punjab has become costlier from today, know how much toll tax is higher than before: आज 1अप्रैल है और आज से ही नए वित वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। पंजाब में बीते दिनों टोल रेट में बढ़ोतरी की गई थी जोकि आज से लागू है। जिसके चलते आज से पंजाब में सफर करना महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहनों को बढ़ी हुई दरों के अनुसार ही टोल भरना पड़ेगा। सरकार ने वाहनों पर 5 से 10 रुपए टैक्स बढ़ावा दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार जहां पहले नेशनल हाईवे के टोल बूथ पर छोटे वाहनों का टैक्स 100 रुपए था, वो अब बढ़कर105 रुपए हो गया है। जबकि बड़े वाहनों के लिए 210 रुपए की जगह 220 रुपए देने होंगे। इसकी पुष्टि बकायदा टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा की गई है। अब आपको पंजाब में आना है तो उसके लिए अपनी जेब थोड़ी ओर  ढीली करनी पड़ेगी। आपको बता दें की 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से ही सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स का भुगतान किया जा रहा है।

आपको जहां कार और जीप के पहले आपको 115 रुपए अदा करने पड़ते थे, वहीं अब इसके 120 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल के पहले 185 रुपए की जगह 195 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इसके अलावा बस और ट्रक के लिए जो फीस पहले 385 रुपए वसूली जाती थी, उसके अब 405 रुपए लिए जाएंगे। कमर्शियल व्हीकल के लिए अब 420 रुपए की जगह 440 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के अब 605 रुपए की जगह 635 रुपए देने होंगे। बड़े वाहनों के लिए अब 735 रुपए की जगह 770 रुपए देने होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)