वीडियो शूट के दौरान गहरी खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, इलाज के दौरान तोडा दम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से एक ट्रेवल इन्फ्लुएंसर लड़की की खाई में गिरने से मौत की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रायगड स्थित कुंभे झरने के पास वीडियो शूट करते समय उक्त इन्फ्लुएंसर गहरी खाई में गिर गई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। मृतक की पहचान 26 साल की आनवी कामदार निवासी मुंबई के रूप में हुई है, जो एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थी और उसे रील शूट करने का बहुत शौक था।

पुलिस के अनुसार इन्फ्लुएंसर बुधवार को अपने दोस्तों के साथ झरने पर बारिश के मौसम का आनंद लेने गई थी। वहां वीडियो शूट के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्री वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी और मानगांव पुलिस के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से खाई में सर्च ऑपरेशन चला कर लड़की को गंभीर हालत में बरामद किया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि जब युवती को खाई से निकाला गया तो वह जिंदा थी।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh की बढ़ी मुश्किलें, पटियाला पैग-पंज तारा गानों पर लगी रोक

हरियाण के सिरसा में चलती कार पर गिरा स्ट्रीट लाइट का खंबा, बाल-बाल बचे कार सवार