ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर का जालंधर के रामामंडी चौक में छापा, बस में सवारियों से की पूछताछ - News 360 Broadcast
ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर का जालंधर के रामामंडी चौक में छापा, बस में सवारियों से की पूछताछ

ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर का जालंधर के रामामंडी चौक में छापा, बस में सवारियों से की पूछताछ

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Transport Minister Bhullar raided Jalandhar’s Ramamandi Chowk, bus passengers questioned:पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सुबह 7:30 बजे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव के कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इसके बाद उन्होंने स्थानीय रामा मंडी चौक व करतारपुर में बसों के कागजात चेक किए। परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों और क्षेत्रीय परिवहन सचिव बलजिंदर सिंह ढिल्लों के साथ रामा मंडी और करतारपुर में 30 बसों के कागजात और परमिट की जांच की और 5 बसों को दस्तावेज सही न होने पर मौके पर ही उन्हें इंपाउंड कर दिया गया ।

इस दौरान कागजातों में खामियां पाई जाने वाली बसों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। वैध बसों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जो प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जाकर चेकिंग करेगी। बता दें कि सरकार के खजाने को लगने वाला चूना रोकने के लिए परिवहन मंत्री की ओर से सक्रियता दिखाई गई है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)