आज विधायक शीतल अंगुराल को जान से मारने की मिली धमकी
न्यूज़360 ब्रॉडकास्ट :(जालंधर)जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसने विधायक शीतल अंगुराल को धमकी दी है वे अपने आप को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बता रहा है और साथी भी। इससे पहले पूर्व विधायक केडी भंडारी को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मौजूदा विधायक को जैसे ही जान से मारने की धमकी के बारे में पुलिस प्रशासन को पता लगा तो पुलिस विभाग हरकत में आ गया और अज्ञात केे खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। फोन पर मिली धमकी के बाद विधायक शीतल अंगुराल ने ब्यान जारी करते हुए कहा जिस व्यक्ति ने उन्हें फोन किया औऱ मारने की धमकी दी, उसने फिरौती नहीं मांगी। उसने राजनीति से जुड़े कुछ नेताओं के नाम लेकर धमकियां दीं। उन्हें शक है कि यह काम उनके राजनीतिक दुश्मनों ने करवाया है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है।