जालंधर-अमृतसर हाईवे पर रेत से भरा टिप्पर पलटा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: जालंधर-अमृतसर हाईवे पर परागपुर के पास एक रेत से भरा हुआ टिप्पर पलट गया। टिप्पर पलटने से पूरी सड़क पर रेत ही रेत बिखर गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। टिप्पर पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टिप्पर को साइड करवाया और सारा रेत वहां से हटवाकर तुरंत हाईवे को खाली करवाया। बता दें कि आज जालंधर के पीएपी ग्राउंड में शाम को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। जिसके चलते तुरंत रास्ता खाली करवाया गया क्यूंकि कार्यक्रम स्थल घटनास्थल से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए टिप्पर चालक सतनाम सिंह ने कहा कि वह अपने कंडक्टर के साथ रेत से भरा टिप्पर लेकर फगवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था। लेकिन जब वे परागपुर स्थित एजीआई फ्लैट्स के पास पहुंचे तो उनके टिप्पर का आगे वाला टायर फट गया। जिसके बाद टिप्पर अनियंत्रित होकर ग्रील से टकराता हुआ दूसरी साइड पर जाकर पलट गया। दोनों को SSF और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Related posts

KMV 12 राज्यों से आ रही छात्राओं को प्रदान कर रहा है वैश्विक स्तरीय शिक्षा

युवाओं में दिख रही सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉलेज में दाखिला लेने की जिज्ञासा

KMV ने लगातार 6वें साल हासिल की इंडिया टुडे रैंकिंग द्वारा टॉप पोजीशन