
सिद्धू मूसेवाला की मौत से सदमे में है यह पंजाबी सितारा, Post की दिल को छू जाने वाली बात
जालंधर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से आम लोगों के साथ-साथ पंजाबी सितारे भी गहरे सदमे में हैं। मशहूर सिंगर मूसेवाला की मौत की खबर के बाद से ही हर तरफ शोक की लहर फैली हुआ है।
जानकारी मुताबिक पंजाबी गायक गुरदास मान ने पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भेंट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फ़रियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं, भगवान सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप को, और उसे चाहने वाले लाखों करोड़ों प्रशंसकों को हिम्मत बख्शे… सिद्धू मूसेवाला के नाम का सितारा हमेशा चमकता रहेगा’।
गौरतलब है कि गांव जवार के माता रानी चौक में सिद्धू मूसेवाला दोस्तों समेत थार जीप में अपने गांव मूसा जा रहा था। घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर ही अचानक एक काले रंग की इंडेवर गाड़ी में सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूसेवाला पर करीब 30 से 40 फायर किए। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक दर्जन से अधिक गोलियां सिद्धू मूसेवाला की बाजू और छाती में लगी। इसके बाद घायल हालत में सिद्धू मूसेवाला को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पुष्टि जिला पुलिस प्रमुख गौरव तुरा ने की।