
सीसीटीवी की मदद से पकड़े चोर, लोगों ने की धुनाई
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(जालंधर)कबीर नगर में लोगों ने सीसीटीवी की मदद से दो चोरों को पकड़ कर खूब धुनाई की। लोगों ने बताया कि पहले चोर पकड़ में नहीं आया । जब वे एयर कंडिशन का कवर चुरा रहे थे। जब शोर मचाया तो वे भाग खड़े हुए हैं। जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए। जिस तरह से चोर निकले थे। खुद लोगों ने चोरों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इलाके के लोगों ने कहा कि आए दिन चोरी छीना झपटी की वारदातें हो रही हैं। इलाके में पीसीआर की गश्त बढ़ानी चाहिए। बल्कि इलाके में नाका भी लगाना चाहिए ताकि हर संदिग्ध की जांच होनी चाहिए और पूछताछ भी।
CATEGORIES जालंधर