रैनक बाजार में 5 दुकानों पर चोरों का धावा, लाखों के सामान और कैश पर किया हाथ साफ - News 360 Broadcast
रैनक बाजार में 5 दुकानों पर चोरों का धावा, लाखों के सामान और कैश पर किया हाथ साफ

रैनक बाजार में 5 दुकानों पर चोरों का धावा, लाखों के सामान और कैश पर किया हाथ साफ

Listen to this article

NEWS360BROADCAST

जालंधर:Thieves attack 5 shops in Rank Bazaar, steal goods and cash worth lakhs:पंजाब के जालंधर शहर के रैनक बाजार में बीती रात चोरों ने 5 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान ले उड़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार चोर दुकानों से लाखों रुपए का सामान और कैश चोरी कर ले गए हैं। लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह बदमाश चोरी करने थार गाड़ी में आए थे और उनके हाथों में हथियार भी थे।

इन दुकानों में सेदा गेट से माई हीरा गेट तक पांच दुकानें हैं जिनमें 2 कपड़े की दुकानें, 1 कपड़े का शोरूम, 1 मनी एक्सचेंज की दुकान शामिल है। जिन दुकानों में चोरी हुई है उनके मालिकों को भी चोरी की घटना के बारे में तब पता चला जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे। लेकिन दुकानों पर पहुंचकर दुकानों के ताले और शटर टूटे देखकर उनके पांवों के नीचे से ज़मीन खिसक गई।

वहीं दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी इन सभी चोरियों का हिसाब-किताब लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया और इन्हें खंगाल कर चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)