शहर में सुबह 10 से रात 10 बजे तक बंद रहेंगे ये रास्ते, TRAFFIC पुलिस ने डायवर्ट किए रुट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर) पूजा मेहरा

शहर में क्रिश्चियन समाज की तरफ से विशाल शोभायात्रा आज निकाली जा रही है, जिसके चलते कई जगह से रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। यह शोभायात्रा चर्च ऑफ साइन एंड वंडर्स नकोदर रोड टीवी टावर खांबरा कॉलोनी जालंधर से शुरू होकर जीटी रोड खांबरा, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, अड्डा भार्गव कैंप, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक में समाप्त होगी।

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी रूट प्लान के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक शहर के लोगों को डायवर्ट रुटों का इस्तेमाल करना होगा ताकि किसी तरह की परेशानी न आए और न ही जाम में फंसें। शोभायात्रा को लेकर अड्डा खांबरा, अड्डा खुरला खिंगरा, वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, टी-पॉइंट खालसा स्कूल, डॉ बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, शास्त्री मार्केट चौक, मिलाप चौक से थाना-3 की तरफ, शक्ति नगर से बस्ती अड्डा चौक की तरफ, जेल चौक, कपूरथला चौक, वर्कशाप चौक, साईंदास स्कूल, अड्डा टांडा रेलवे फाटक, अड्डा होशियारपुर की तरफ आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा वाले दिन निर्धारित रुट का इस्तेमाल करने की बजाए दूसरे रुट का इस्तेमाल करें। अगर ट्रैफिक संबंधी किसी तरह की दिक्कत परेशानी आती है तो 0181-2227296 पर कॉल कर सकते हैं।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में मनाया गया ‘World Health Day’: स्वास्थ्य व स्वच्छता का दिवस

संस्कृति केएमवी स्कूल में नए सत्र के प्रारंभ के साथ मनाया गया “World Health Day”

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पंजाब में 47 स्थानों पर मारी बाज़ी