नताशा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर डा रही कहर - News 360 Broadcast
नताशा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर डा रही कहर

नताशा की यह फोटोज सोशल मीडिया पर डा रही कहर

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : (MANORANJAN ) भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर की पत्नी है ही इतनी खूबसूरत जी हाँ हम बात कर है हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा की, नताशा बेहद खूबसूरत है और आजकल नताशा का बिकनी पहने हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही  है, बिकनी पहने हुए नताशा काफी हॉट दिख रही है।


हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी और बेटे अगस्त्या के साथ छुट्टियां मनाने ग्रीस गए हुए हैं, जहां से दोनों अपनी मस्ती के फोटो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच दोनों ने ताजा फोटो शेयर किए हैं, जिसमें नताशा बिकिनी पहने कहर ढहा रही हैं।

यहां आपकों बता दें कि हार्दिक पांड्या की पत्नी की सोशल मीडिया पर खासी फैन फॉलोइंग है, हो भी क्यों न नताश सर्बिया की मॉडल और ऐक्टे्रस जो ठहरीं।

 

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)