
Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने पटियाला जेल पहुंचे ये कांग्रेसी नेता
पटियाला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में पंजाब की पटियाला जेल में बंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में सिद्धू को मिलने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा पहुंचे हैं। उन्होंने जेल में ही नवजोत सिंह के साथ मुलाकात की।
आपको बता दें कि लिवर सिरोसिस की समस्या की वजह से नवजोत सिद्धू को बीते सोमवार पीजीआई लाया गया था। मंगलवार को उनकी एंडोस्कोपी व अन्य टैस्ट भी किए गए थे। सिद्धू को हैपोटोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह की देख-रेख में रखा गया था। जहां 3 दिन के इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
TAGS AmarinderSinghCongressNavjotSinghSidhuPatialaPratapSinghBajwaअमरिंदर सिंह राजा वडिंगकांग्रेसनवजोत सिंह सिद्धूपटियालाप्रताप सिंह बाजवा