
PSTET गड़बड़ी मामले की हो समयबद्ध जांच: बैंस
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब)There should be a time-bound inquiry into the PSTET malpractice case: Bains: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को पीएसटीईटी के दौरान हुई गड़बड़ी के मानले में जांच के आदेश जारी किये हैं।
बैंस ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया था कि रविवार को हुई पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितताएं पायी गयी थी, जिसके चलते परीक्षा रद्द कर दी गई। उन्होंने प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से समयबद्ध जांच कराने का आदेश जारी करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को बिना फीस लिए जल्द से जल्द दोबारा पेपर कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विभाग की ओर से परीक्षा कराने के संबंध में थर्ड पार्टी के साथ हुए अनुबंध में यह प्रावधान शामिल करने के निर्देश दिए कि यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो निष्पादन एजेंसी या संस्था छात्रों को उचित मुआवजा देगी।