
पंजाब में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला,ख़ुफ़िया एजेंसिओं ने दिया इनपुट
NEWS360BROADCAST
पंजाब में बड़ा आतंकी हमला हो सकता है इस वारे केन्द्रिय ख़ुफ़िया एजेंसिओं ने पंजाब सरकार को इनपुट दे दिया है। आतंकी किसी बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन या वीड -वाड वाले इलाके को अपना निशाना बना सकते है।
बता दें कि 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का मोहाली दौरा हैं। जिसमें वे यहां पर टाटा कैंसर अस्पताल का उद्धघाटन करेंगें। इनपुट मिला हैं कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI चंडीगढ़ और मोहाली में कोई बड़ा धमाका करने वाली हैं।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।
पंजाब सरकार ने 10 नेताओं और अफसर की सुरक्षा बढ़ाई
पंजाब में नेता और अफसर भी आतंकियों के निशाने पर हैं। इनमें प्रमुख नाम पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयइंदर सिंगला और परमिंदर पिंकी का है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को 10 लोगों की लिस्ट भेजी थी। जिसके बाद इन सभी की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
यहाँ पर जिक्रयोग यह हैं कि पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले दिल्ली से 4 आतंकी पकड़े थे। इनमें दीपक मोगा, सन्नी ईसापुर, संदीप सिंह और विपिन जाखड़ शामिल थे। यह चारों कनाडा बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया बैठे गुरजंट जंटा के संपर्क में थे। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया था कि आतंकियों के निशाने पर दिल्ली और मोगा के साथ मोहाली भी है। पुलिस को उनसे पूछताछ में टारगेट किलिंग की जानकारी मिली थी। पंजाब पुलिस ने इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के समर्थन वाला टेरर मॉड्यूल करार दिया था।