इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शानदार नतीजे हासिल कर बढ़ाया संस्था का गौरव

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने जीएनडीयू बी.एड. (सेमेस्टर-I) दिसंबर 2024 परीक्षा में बहुत अच्छे अकादमिक प्रदर्शन के साथ उत्कृष्टता हासिल की। 53% विद्यार्थी अध्यापकों ने डिस्टिंक्शन हासिल की, 67% से अधिक विद्यार्थी अध्यापकों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए और कॉलेज के लगभग सभी विद्यार्थी अध्यापकों ने प्रथम श्रेणी हासिल की। ​​गीतिका, पुनीत कौर और विभा चावला ने 8.10 सीजीपीए के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। अंकिता, गुरसिमरन कौर और रुचिका मेहता ने 8.00 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और गुरसहज कौर, गुनवीन कौर, मनदीप शाही, महक शर्मा, सिमरनदीप कौर व स्माइल ने 7.90 सीजीपीए के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं गीतिका ने सबसे पहले ईश्वर का धन्यवाद किया तथा कॉलेज प्रिंसिपल और अपने मेंटर्स द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए खुशी से आभार व्यक्त किया। सिमरनदीप कौर ने कहा, “मैं अपने शिक्षकों की बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझमें आत्मविश्वास भरा और प्रिंसिपल सर आपका धन्यवाद करती हूँ,जिन्होंने मुझे मेरे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा दिखाई।”

इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सेमेस्टर-1 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने शिक्षार्थियों को हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैनेजमेंट के सदस्यों, प्रिंसिपल और फैकेल्टी मेंबर्स ने सभी विद्यार्थी-अध्यापकों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

Related posts

हवन यज्ञ से हुआ एच.एम.वी कॉलेजिएट स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

HMV में डायमंड नाइट-2025 का किया भव्य आयोजन

PCM SD कॉलेज के PG डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन