HMV में पंजाबी फिल्म “शिंदा-शिंदा नो पापा” की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन/मनोरंजन)

जालंधर: शहर के एच एम वी कॉलेज में पंजाब के मशहूर गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, प्रिंस कमलजीत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी आगामी फिल्म “शिंदा शिंदा नो पापा” की प्रमोशन के लिए दौरा किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने पंजाबी सभ्यचार का प्रतीक फुलकारी से अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण करवा कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्में वास्तव में पंजाबी कला और संस्कृति को बढ़ावा देती हैं एवं फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

फिल्म के ट्रेलर को छात्राओं के साथ सांझा किया गया एवं फिल्म के डायलॉग और गीतों के माध्यम से वातावरण को आनंदमय बनाया गया। समस्त समारोह का आयोजन डॉ. रमा शर्मा एवं अरविंदर बेरी के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन आर. जे. करन ने किया। इस अवसर पर नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर, आशमीन कौर, डीन आईक्यूएसी, डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. शालू बत्तरा एवं स्कूल सेक्शन के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन