गांव धीना के पास पलटी स्कूल बस, बाल बाल बचे बच्चे - News 360 Broadcast
गांव धीना के पास पलटी स्कूल बस, बाल बाल बचे बच्चे

गांव धीना के पास पलटी स्कूल बस, बाल बाल बचे बच्चे

Listen to this article

JALANDHAR :धीना गांव में एक दर्दनाक हादसा होने से बच गया। सोमवार को दोपहर के समय जब मानव सहयोग स्कूल में छुट्टी हुई तो स्कूल की बस गांव धीना के पास पहुंची तो अचानक अनयिंत्रित होकर खेतों में पलट गई। बस में 12 बच्चे सवार थे और बच्चों को मामूली चोटें आई । सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जब घटना के बारे में मानव सहयोग स्कूल के प्रबंधकों व बच्चों के अभिभावकों को पता लगा तो माहौल काफी गर्म हो गया। जब अभिभावकों ने बच्चों को सुरक्षित देखा तो उनकी जान में जान आई । अभिभावकों ने मांग की है कि अगर इस सारी घटना में ड्राइवर की गलती है तो उसके खिलाफ कारवाई करनी चाहिए। बच्चों से पूछा जाएगा कि ड्राइवर बस तेज तो नहीं चला रहा था। अगर ऐसा हुआ तो सभी पैरेंट्स स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करेगें। स्कूल बस पलटने की ये दूसरी घटना है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जब बस खेतों में गिरी तो चीखो पुकार मच गई। ड्राइवर ने कहा कि उसके सामने से छोटा हाथी आ गया था। जिससो बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। लोगों ने कहा कि ड्राइवर बस को तेज चला रहा था। जिस कारण ये हादसा हुआ है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)