KMV की प्रिंसिपल ने छात्रा नवनीत कौर को ITI जैम परीक्षा में सफलता हासिल करने पर किया सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय की बेमिसाल शैक्षणिक उपलब्धियों की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए बी.एस.सी. (नॉन-मेडिकल) सेमेस्टर-VI की छात्रा नवनीत कौर द्वारा फिज़िक्स विषय में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जॉइंट एडमिशन टेस्ट (आई.आई.टी. जैम) परीक्षा मास्टर्स परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। अध्ययन के अपने चुने हुए क्षेत्र में असाधारण दक्षता का प्रदर्शन करते हुए नवनीत ने शानदार रैंक हासिल किया, जो उसकी शैक्षणिक यात्रा में एक विशेष मील का पत्थर है। नवनीत की उपलब्धि उसकी योग्यता को उजागर करने के साथ-साथ कन्या महा विद्यालय के द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जाते गंभीर प्रयत्नों की भी गवाही देती है।

वहीं प्राचार्या ने होनाहार छात्रा को उसकी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए संबंधित विषय के अध्यापकों की ओर से छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कन्या महा विद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टा के लिए दिन प्रतिदिन किए जाते कार्यों में छात्राओं को सदा केंद्र में रखा जाता है और गंभीर प्रयत्नों के ऐसे सकारात्मक प्रमाण अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणादायक बनते हैं। छात्रा नवनीत ने भी अपनी सफलता के लिए प्राचार्या जी एवं अपने प्राध्यापकों द्वारा प्रदान किए जाते मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल में हवन यज्ञ के साथ नव सत्र का हुआ शुभारंभ

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का किया गया आयोजन

संस्कृति KMV स्कूल ने हवन समारोह के साथ की ‘शैक्षिक सत्र 2025-26’ की शुरुआत