पुनर्वास की मांग पर लतीफपूरा के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन - News 360 Broadcast
पुनर्वास की मांग पर लतीफपूरा के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

पुनर्वास की मांग पर लतीफपूरा के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)The people of Latifpura protested on the demand of rehabilitation: पंजाब प्रदेश के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट लगातार लतीफपुरा के लोगों के आंदोलन का सामना कर रहा है। क्षेत्र के लोगों के मकान सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही के अंतर्गत गिराए गए थे एवं बेघर हुए लोग पुनर्वास की मांग पर 3 माह से आंदोलन कर रहे हैं।

इस समय क्षेत्र के लोगों ने स्काईलार्क चौक में जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आरंभ किया है। धरने पर उन्होंने नारेबाजी की । इस मौके पर पुलिस ने स्काईलार्क चौक पर पहुँच कर प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और हालत का जायजा लिया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)