
आदमपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पंजाब वासियों के लिए मोदी सरकार का तोहफा: सोमप्रकाश
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE…
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
आदमपुर:The new terminal of Adampur airport is Modi government’s gift to the people of Punjab: Somprakash :आज आदमपुर एयरपोर्ट में नए बनाए जा रहे टर्मिनल का जायजा लेते हुए केन्द्री राज मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि इस टर्मिनल के बनने के साथ आदमपुर एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह टर्मिनल खास सहूलत रहेगी।
सोम प्रकाश ने आदमपुर एयरपोर्ट इस प्रोजेक्ट दी जानकारी सांझी करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट 40 एकड़ में बनाया जाएगा। इसकी लागत
96 करोड़ आएगी। इसके इलावा इससे सम्बंधित बनाए जाने वाले एप्रन की लागत 8.70 करोड़ रुपए आएगी। इसके साथ लिंक टैक्सी ट्रेक बनाया जाएगा, जिसकी लागत 5.70 करोड़ रुपए आएगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 110.04 करोड़ आएगी।
आदमपुर एयरपोर्ट को जाने वाले जालंधर होशियारपुर हाईवे से आदमपुर एयरपोर्ट निर्माण के बारे में केंद्र मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रोड़ को बनाने की मांग काफी देर से उठाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह रोड़ बहुत जल्दी तैयार किया जाएगा। जालंधर होशियारपुर से आदमपुर एयरपोर्ट को जाने वाली इस सड़क कि लंबाई 5.55 किलोमीटर है और यह रोड़ लगभग 4।.40 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इस रोड़ के बनने के साथ एयरपोर्ट को जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
सोम प्रकाश ने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश में चपल डालने वाला व्यक्ति भी प्लेन में सफर कर सके । उसी सपने को पूरा करने के लिए उड़न स्कीम द्वारा देश में सम्पर्क को बढ़ाया जा रहा है। देश के आजाद होने से लेकर 2014 तक पूरे देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। मोदी सरकार ने अपने कार्यकल में 74 और नए एयरपोर्ट्स का निर्माण करके देश में एयरपोर्ट की संख्या 148 कर दी गई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद धरती और आकाश हर पक्ष से देश को जोड़ना है।