मानव सहयोग स्कूल में हवन यज्ञ के साथ नव सत्र का हुआ शुभारंभ

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल में नव शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई।

इस शुभ आयोजन में मानव सहयोग संस्था के गणमान्य अतिथि विमल जैन, वीनेश जैन एवं डॉ. सुषमा चौपड़ा ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई। हवन के दौरान विद्यार्थियों और उपस्थितजनों ने माता सरस्वती से ज्ञान, संस्कार और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अध्यक्ष महोदय ने विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का किया गया आयोजन

संस्कृति KMV स्कूल ने हवन समारोह के साथ की ‘शैक्षिक सत्र 2025-26’ की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ