हवन यज्ञ से हुआ एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में एसएससी-1 के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के आयोजन से किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को आर्शीवाद देना व उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण और वेदों के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाकर अग्नि में आहूतियां डालकर सर्वमंगल की कामना की गई।

प्राचार्या डॉ. सरीन ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व में सकारात्मकता का संचार करने व सीखने की चाह को कायम रखते हुए जीवन में निरंतर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को नए सत्र के शुभारंभ की बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर व डीन अकादमिक ने छात्राओं को पूरी लगन व मेहनत के साथ जीवन में सफलता हासिल करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने श्रेष्ठ पुस्तकों का पठन-पाठन करने एवं आधुनिक तकनीकों का उचित व सही ढंग से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती अरविंदर कौर स्कूल को-कोआर्डिनेटर ने छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अशैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हवन की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा शांति पाठ से की गई। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट अकाऊंट श्री पंकज ज्योति, सुपरिटेंडेंट जनरल श्रीमती सीमा के. जोशी एवं स्कूल सेक्शन के अध्यापक मौजूद रहे।

Related posts

HMV में ‘कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम’ अधीन नेहरू कॉलेज तामिलनाडू के भ्रमण का रहा तीसरा व चौथा दिन

HMV को मिला जल स्थिरता पुरस्कार 2025-26

KMV की छात्रा को कनाडा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध प्रस्तुत करने के लिए प्राप्त हुआ 2500 डॉलर अनुदान