
फोकल पॉइंट मंडी के बाहर जमींदार बेच रहा था तरबूज प्रवासियो ने रोका, हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
NEWS360BROADCAST
जालंधर 🙁 करण शर्मा) The landlord was selling watermelon outside the focal point market, the migrants stopped, police reached the spot after the uproar फोकल पॉइंट सब्जी मंडी न तो मार्केट कमेटी के अधीन आती है और न ही कार्पोरेशन के। जितने भी सब्जी विक्रेता उक्त जगह पर सब्जी बेच रहे हैं। सभी ने जमीन खाली देखकर सब्जी बेचनी शुरु कर दी। कोई दूसरा सब्जी व फल आकर बेचे तो उन्हें अब गवारा नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला वीरवार को सामने आया। जहां एक सिक्ख जिमींदार तरबूज बेचने के लिए आया और सर्विस रोड के किनारे आकर तरबूज बेचने शुरु कर दिए। जिसके बाद कुछ प्रवासियों ने पहले तो आकर उसे रोका। बाद में हंगामा करना शुरु कर दिया। बुधवार को भी जमींदार के साथ प्रवासियों ने हंगामा किया और उसकी ट्रॉली को वहां से हटवा दिया। लेकिन वीरवार को जब प्रवासियों ने दोबारा से हंगामा किया और कहा कि वे तरबूज कहीं और जाकर बेचे मंडी के बाहर उसे तरबूज नहीं बेचने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर जब सिक्ख जिमींदार की वीडियो वायरल हुई तो उसके हक में सिक्ख तालमेल कमेटी के सदस्य पहुंच गए। इस मौके पर आप नेता दिनेश ढल्ल भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आकर मामला शांत करवाया। इस दौरान किसान जत्थेबंदियों ने भी आकर प्रवासियों का विरोध प्रदर्शन किया।
सिक्ख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जो धक्केशाही पंजाबियों के साथ हो रही है। उसे किसी भी हालत मे नहीं होने दिया जाएगा। राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक न देंखे। जमींदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवासी गुंडागर्दी कर रहे थे। जिसके बाद सिक्ख जत्थेबंदियों और किसान जत्थेबंदियों को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने मौके पर आकर मामले शांत करवाया। दिनेश ढल्ल ने कहा कि मंडी सभी के लिए है। कोई भी आकर फल व सब्जियां बेच सकता है। मसले को हल करवा दिया गया है।