
त्यौहार पर रसोई को मिली कुछ राहत, आटा-सूजी हुए सस्ते
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (दिल्ली) The kitchen got some relief on the festival, flour-swollen cheap: पुरे भारत वर्ष में होली का त्यौहार पुरे हर्ष और उल्हास के साथ मनाया जाता है पर इस महंगाई के दौर में आम आदमी के लिए त्यौहार मानना दिन-प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है। पर यह खबर महिलाओं को बड़ी राहत दिलाएगी। क्योंकि रसोई में इस्तेमाल हाेने वाले अधिकतर सामान की कीमतें पहले से कम हो गई हैं। खासतौर से उन चीजों में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिनसे पकवान बनाए जाते हैं।
गृहणियां यह बात सुनकर खुश हैं क्योंकि त्यौहार पर उनका बजट भी संतुलित रहेगा। होली ऐसा त्यौहार है जिसमें हर घर में पकवान बनाए जाते हैं। जिसके कारन त्यौहार के महीने हर माह की अपेक्षा अधिक राशन की जरूरत पड़ती है।
सामान की लिस्ट में एक आटा हैं जिसकी कीमत पहले 34 रूपए प्रति ग्राम थी जो अब गिरकर 31 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी है, दूसरी तरफ बात करें मैदे की तो मैदा पहले 33. 6 रुपये प्रति किलोग्राम था जो कम होकर 31 रह गया है, अब लिस्ट में नाम आता है सूजी का जिसकी कीमत पहले 34 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो टूट कर अब 31.4 रह गई है। बात करें गेहूं की तो उसकी कीमत पहले 24.9 थी जो कम होकर अब 23 .15 हो गई है। इनके साथ रवा की भी कीमत में कमी आई है क्योंकि रवा पहले 34.2 था जो कम होकर अब 31.6 हो गया है।
यह किचन की वही सारी जरूरी चीजें हैं जिनसे त्यौहार पर मीठा भी बनाया जाता है। काफी समय से रसोईं के सामान के महंगे होने की ही ख़बरें बाजार में आ रही थी। पर इस खबर ने रसोई के बिगड़े हुए बजट को थोड़ी राहत प्रदान की है जिससे लोगों ने काफी चेन की साँस ली है।