कपड़ों में छुपा कर लड़की ले जा रही थी एक करोड़ का सोना
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( नेशनल न्यूज़ ): The girl was carrying gold worth one crore by hiding it in clothes: हवाई अड्डे पर लोग तस्करी का सोना बाहर लाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। केरला के कोझिकोड हवाईअड्डे के बाहर 19 साल की एक लड़की को हिरासत में ले लिया गया। रविवार देर रात हवाईअड्डे पर वह सफलतापूर्वक सीमा शुल्क के जांच अधिकारियों को धोखा देकर बाहर निकल गई थी। बाद में लड़की के शरीर की जांच में पता चला कि इसके इनरवियर में तीन पैकेट में करीब 1,884 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था। तस्करी के विभिन्न पहलुओं की जांच में एजेंसियां जुटी हुई है एवं पता लगाया जा रहा है कि लड़की तस्करी के रैकेट के साथ कैरियर के तौर पर काम कर रही थी तो किंगपिन के साथ अन्य जुड़े हुए लोग कौन हैं। पकड़े गए सोने की बाजार कीमत करीब करीब 1 करोड रुपए है।
CATEGORIES देश