
HMV के बैचलर आफ डिजाइन विभाग की छात्राओं ने किया मार्किट सर्वे
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): The girl students of HMV’s Bachelor of Design Department conducted a market survey :हंस राज महिला महाविद्यालय की डिजाइन विभाग (इंटीरियर) की छात्राओं ने लोकल मार्किट में सर्वे किया। छात्राओं ने लोकल मार्किट का दौरा किया जिसमें फैकल्टी सदस्य सुश्री हरप्रीत कौर उनके साथ थी। छात्राओं ने इंटीरियर डिज़ाइन के मैटीरियल जैसे लैमीनेट्स, प्लाईवुड, पालिश तथा अन्य सामान के लिए जानकारी एकत्र की। इसके साथ ही विभिन्न डीलरों, सप्लायरों व उत्पादकों से बातचीत करके जानकारी भी एकत्र की गई। नवीनतम लैमीनेट्स, प्लाईवुड आदि की जानकारी के लिए छात्राओं ने फैंसी हार्डवेयर, सेंचुरी लैमीनेट्स, जेबी फर्निशिंग आदि का दौरा किया। पर्दों, उनके स्टाइल व डिज़ाइन आदि में प्रयोग होने वाले मैटीरियल को समझा गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के इस प्रयास की सराहना की।