
जालंधर नगर निगम के पार्षद को अदालत ने सजा सुनाई
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर न्यूज़ ): The court sentenced the corporator of Jalandhar Municipal Corporation : जालंधर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 के कांग्रेसी पार्षद मनदीप जस्सल को लेकर के बड़ी खबर आई है। जालंधर के जोहल अस्पताल में तोड़फोड़ के केस में पार्षद को 5 साल की सजा सुनााई गई। जालंधर की अदालत में वर्ष 2009 से इस मामले में सुनवाई चल रही थी।