जालंधर के जोहल हस्पताल में हुई मारपीट का मामला फिर से गरमाया - News 360 Broadcast
जालंधर के जोहल हस्पताल में हुई मारपीट का मामला फिर से गरमाया

जालंधर के जोहल हस्पताल में हुई मारपीट का मामला फिर से गरमाया

Listen to this article
  • पूर्व सैनिकों की संस्था के रिटायर फौजियों ने अस्पताल के बाहर रोड जाम कर किया धरना प्रदर्शन
  • अस्पताल के एमडी B S जोहल ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज की वीडियो मीडिया को दिखाई और लगाए रिटायर फौजियों पर आरोप

JALANDHAR : जालंधर में बीते दिनों शहर के चर्चित जोहल हस्पताल में मारपीट होने की वीडियो वायरल हुई थी।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मारपीट करने वाले लोगों पर कई धाराओं सहित मामला दर्ज कर दिया था। आज उसी विषय में जोहल हस्पताल के एमडी डॉक्टर बीएस जोहल प्रेस क्लब प्रेस वार्ता कर इस विषय में जानकारी देने पहुंचे। डॉक्टर जोहल ने आरोप लगाया कि जिन व्यक्तियों ने उनके हस्पताल में कर्मचारियों से मारपीट की थी।उन लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। आपको बता दें इसी मामले को लेकर आज पूर्व फौजी की संस्था की तरफ से रिटायर फौजियों ने हस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया ।

आप मारपीट की यह जो तस्वीरें देख रहे हैं यह जालंधर के जोहल हस्पताल के बीते दिनों की है। इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कुछ लोग अस्पताल के स्टाफ और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं और वही कर्मचारी भी उन लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। आज उसी घटना को लेकर johal अस्पताल के डॉक्टर बीएस जोहल मैनेजमेंट के साथ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करने पहुंचे और हस्पताल की बाकी सीसीटीवी वीडियो मीडिया को उपलब्ध करवाते हुए रिटायर फौजियों पर शराब पीकर उनके अस्पताल के स्टाफ व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए।

अस्पताल के बाहर लगे धरने के बाद आज अस्पताल के डॉक्टर जोहल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई थी उसका शव वहां से जा चुका था और उसके बाद आए पूर्व सैनिकों ने जिन्होंने शराब पी रखी थी उनके हस्पताल में आकर हंगामा करते हुए उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि उक्त रिटायर सैनिकों की मेडिकल जांच करवाई गई जिसमें शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई है और उसी के तहत पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया है। अस्पताल के बाहर पार्किंग में लगे कैमरे की सीसीटीवी भी मीडिया को उपलब्ध करवाते कहा कि वह लोग पहले से ही उनकी पार्किंग में खड़े व्यक्ति से मारपीट कर अस्पताल के अंदर आकर दोबारा से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे थे।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)