
नाले में गिरे बच्चे का शव 5 दिन बाद बरामद
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट : (JALANDHAR/KAPURTHALA) 5 दिन से नाले में गिरे बच्चे का शव आखिर निगम की टीम ने बाहर निकाल ही लिया। जानकारी के अनुसार कपूरथला – अमृतसर रोड पर एक बच्चा जिसका नाम अभिलाष था, खेलते हुए नाले में गिर गया था । अभिलाष की मां ने जब बेटे को नाले में गिरते देखा, तो अभिलाष की माँ ने भी अभिलाष के पीछे उसको बचाने के लिए छलांग लगा दी ।
तब किसी तरह से लोगों ने मां को तो बाहर निकाला। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद भी लगातार बच्चे को ढूंढने की कोशिशें जारी रही। 9 अगस्त को नाले में गिरे बच्चे का शव 1 किलोमीटर दूर जाकर मिला। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।