हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘का आयोजन किया गया। सबसे पहले 26 जनवरी (77वें )’ गणतंत्र दिवस’ पर स्कूल के चेयरमेन प्रोफेसर ‘मनजीत सिंह ने ध्वजारोहण पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुएअपने देश के प्रति प्रेम और कर्तव्य को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर सभी ने ‘जय हिंद”के नारे लगाए ।

इस सुनहरे अवसर पर उनके साथ प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली तथा प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर एवं अध्यापक वर्ग भी उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम’ मनजोत कौर’ ने चेयरमैन सर ‘प्रोफेसर मनजीत सिंह’ का हार्दिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम का आरंभ शब्द ज्ञान से किया गया जिसमें बच्चों ने अपने मीठे स्वरों से शब्द गायन करते हुए सबको मुग्ध कर दिया। इसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने अपनी योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया।

अंत में पूरे वर्ष में हुई गतिविधियों में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चेयरमैन प्रोफेसर’ मनजीत सिंह’ ने सुंदर उपहारों से सम्मानित किया और सभी बच्चों को उनकी सफलताओं पर बधाई दी और उन्हें मेहनत और लगन से जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गीत से हुई। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम ने वहां पर उपस्थित चेयरमैन प्रोफेसर मनजीत सिंह तथा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने धूमधाम और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

PCMSD कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, आई चैकअप कैंप का आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन में यादों, भावनाओं और मुस्कानों से सजा हस्ता-ला-विस्ता विदायगी समारोह