DAV कॉलेज में कल होगा 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज में 89वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 7 अप्रैल, 2024 दिन रविवार को 11.00 बजे होगा। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में डॉ. जी. एस. चौहान, संयुक्त सचिव (एससीटी) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली बतौर मुख्य अतिथि तथा डॉ. संजीव शर्मा, पीसीएस, संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा और भाषा विभाग, पंजाब सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुरस्कार विजेताओं के लिए अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने का सुअवसर है।

रजिस्ट्रार डॉ. एस के तुली ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इस समारोह में लगभग 300 स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थी व संकाय सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की रिहर्सल कॉलेज ऑडिटोरीयम में रविवार को ही सुबह 8.३० बजे होगी। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ 11.00 बजे होगा। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि सभी उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए यह पुरस्कार वितरण समारोह अविस्मरणीय अनुभव होगा।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

DAV कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन