
पंजाब में भयानक हादसा, दो महिलाओं की मौत
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Terrible accident in Punjab, two women died : राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मौसम में दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब के बड़े शहर लुधियाना से पहले कस्बा फ्लोर में जानलेवा दुर्घटना में ट्रक एवं कार की भयानक टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नकोदर की तरफ जा रहा था। एक इनोवा कार नकोदर से फिल्लौर की तरफ आ रही थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह 11 बजे नूरमहल रोड पर हुआ। इनोवा कार सवार घायल कुलविंदर सिंह, हरलीन कौर और ड्राइवर विजय कुमार को फिल्लौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं गंभीर घायलों को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार नकोदर में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लुधियाना लौट रहा था।हादसे में घायल बलबीर कौर और हरभजन कौर ने लुधियाना के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।