
धुंध के कारण जालंधर में भयानक दुर्घटना
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): Terrible accident in Jalandhar due to haze: धुंध के वातावरण में विभिन्नन प्रादेशिक एवं राष्ट्रीटय राजमार्गों दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। मंगलवार रात को जालन्धर पठानकोट नेशनल हाइवे पर कोहरे के कारण ट्रक और महिंद्रा पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गईं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिंद्रा गाड़ी सवार ड्राइवर व को ड्राइवर दोनों बीच मे फस गए। इस दुर्घटना के दौरान दोनोंं गाड़ियोंं के संचालक गंभीर चोटिल हुए एवं उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की ओर से गाड़ियों को मार्ग से हटाया गया।